संजीव अरोड़ा ने कारोबारी सुगमता बढ़ाने की घोषणा की

संजीव अरोड़ा ने कारोबारी सुगमता बढ़ाने की घोषणा की
चंडीगढ़, 23 जुलाई। पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने आज बताया कि पंजाब में औद्योगिक नीति और आसानी से कारोबार करने के लिए और सुधार लाने के लिए सुझाव प्राप्त करने हेतु तीन कमेटियों को नोटीफाई किया गया है। इस सम्बन्ध में वर्धमान टेक्स्टाईल से एसपी ओसवाल की अध्यक्षता अधीन स्पिनिंग और बुनाई सैक्टर कमेटी स्थापित की गई है। इसी तरह, मौंटी कार्लाे फैशनज़ लिमटिड, लुधियाना से सन्दीप जैन और बाला जी डाइंग से रजनीश गुप्ता की अध्यक्षता अधीन ऐपेरल, डाइंग और फिनिशिंग यूनिट सैक्टर की कमेटी स्थापित की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि तीनों कमेटियों से सम्बन्धित सदस्यों के विवरण नीचे लिखे अनुसार हैं-
(क) स्पिनिंग और बुनाई कमेटी
एसपी ओसवाल, चेयरमैन, वर्धमान टेक्सटाइल
एडीसी (जनरल) लुधियाना, मैंबर सचिव, सरकार
अभिषेक गुप्ता, मेंबर, ट्राइडेंट लिमिटेड, बरनाला
अमित जैन, मैंबर, सीआईआई (पंजाब स्टेट कौंसिल), एमडी शिंगोरा टैकस्टाईलज़ लिमटिड लुधियाना
अमित थापर, मैंबर, सीआईआई नॉर्थ इंडिया एक्सपोर्ट परमोशन कमेटी – चेयरमैन/ डब्लयूडब्लयूइ ईपीसी – बोर्ड मैंबर
के. के. शर्मा, मैंबर, अमृतसर टैक्स्टाईलज़ एंड प्रोसैसरज़ एसोसिएशन
कमल डालमिया, मैंबर, नवनीत सिंथेटिक प्राईवेट लिमटिड, अमृतसर
प्रियंका गोयल, मैंबर, ऐसोसीएटिड इंडस्टरियल एसोसिएशन, दबुर्जी रोड, अमृतसर
रविन्द्र खन्ना, मैंबर, टारपैकस वूल थ्रैड एलएलपी
सचिन खन्ना, मैंबर, स्वदेशी वूलन मिल्लज़
संभव ओसवाल, मैंबर, नाहर स्पिनिंग मिल्लज़
सिद्धार्थ खन्ना, मैंबर, अरीसुदाना इंडस्ट्रीज़
(ख) ऐपेरलस कमेटी
सन्दीप जैन, चेयरमैन, मौंटी कार्लाे फैशनज़ लिमटिड लुधियाना
एडीसी (जनरल), लुधियाना मैंबर सचिव, सरकार
अरनव सलूजा, मैंबर, सलूजा ग्रुप
हरभजन सिंह, मैंबर, जवन्द सन्नज़
महेश खन्ना, मैंबर, शक्ति कारपोरेशन
मनदीप दुआ, मैंबर, केजी ऐकसपोर्टस
मनीष अवस्थी, मेंबर, स्पोर्ट्स किंग
सौरभ केजरीवाल, मेंबर, सुभाष पोलीटैक्स
सुधीर कुमार जैन, मैंबर, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन लुधियाना
उज्जवल गर्ग, मेंबर, गर्ग ऐक्रीलिक प्राईवेट लिमटिड
वरुण मित्तल, मेंबर, कुडू निटवियर
विनोद थापर, मेंबर, निटवियर एंड टेक्सटाइल क्लब, लुधियाना
युवराज अरोड़ा, मैंबर, ओकटेव, लुधियाना
(ग) डाइंग और फिनिशिंग यूनिट कमेटी
रजनीश गुप्ता, चेयरमैन, बाला जी डाइंग
एडीसी (जनरल) लुधियाना, मैंबर सचिव, सरकार
अभिनव ओसवाल, मैंबर, नाहर इंडस्टरियल ऐंटरप्राईज़िज़ प्राईवेट लिमटिड
अशोक मक्कड़, मैंबर, पंजाब डायर एसोसिएशन, लुधियाना
बोबी जिन्दल, मैंबर, श्री बालाजी प्रोसेसर
डीसी चावला, मैंबर, रौसी वोलन हौज़री
डीके रामपाल, मेंबर, रमल डेइंग
मनदीप सिंह, मेंबर, पंजाब डाइंग एसोसिएशन
राहुल वर्मा, मैंबर, गुलाब डाइंग
संचित सूद, मेंबर, ओरिएंटल टेक्सटाइल
सुभांषू गुप्ता, मेंबर, ओम प्रोसेसर
सुभाष सैनी, मेंबर, बहादुरके डाइंग एसोसिएशन
हरेक कमेटी का मुख्य काम सरकार को पंजाब के विलक्षण औद्योगिक वातावरण के साथ-साथ ढांचागत और वित्तीय संदर्भ को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ास क्षेत्र के लिए एक अनुकूलित औद्योगिक ढांचे/ नीति के लिए एक ढांचागत दिश प्रदान करना होगा। इसके लिए कमेटी को देश के अन्य सभी सम्बन्धित राज्यों की नीतियों और ढांचों की जांच करनी चाहिए और इस तरह पंजाब के लिए एक ’सर्वाेत्तम- दर्जे’ नीतिगत ढांचा विकसित करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कमेटियाँ 1 अक्तूबर, 2025 तक लिखित रूप में यह सिफ़ारिशें जमा कराएंगी।
हर कमेटी में एक चेयरपर्सन और उद्योग जगत से कुछ मेंबर होंगे। हालांकि सरकार द्वारा अन्य मेंबर शामिल किये जा सकते हैं। यह मेंबर आकार में पैमाने और भौगोलिक तौर पर विभिन्न होंगे जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि चर्चा के दौरान सभी विचार पेश किये जाएँ। उन्होंने कहा कि मेंबर समूचे क्षेत्र के विभिन्न उप-भागों की नुमाइंदगी भी करेंगे।
हर कमेटी को सचिवालय सहायता पर बताए अनुसार कमेटी के मैंबर-सचिव के द्वारा प्रदान की जायेगी, जो कमेटी की मीटिंगों के आयोजन और मिंट तैयार करने के लिए भी इंचार्ज होगा। उद्योग और वाणिज्य विभाग के जनरल मैनेजर ज़िला उद्योग केंद्र (जीएमडीआईसी) और पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमैंट परमोशन ( पीबीआईपी) के सम्बन्धित सैक्टर अफ़सर ज़रूरत अनुसार कमेटी को सम्बन्धित प्रशासकीय सहायता प्रदान करेंगे।