धारकंडी ट्राउट हब के तौर पर होगा विकसित

धारकंडी ट्राउट हब के तौर पर होगा विकसित

धारकंडी ट्राउट हब के तौर पर होगा विकसित

शिमला, 12 अगस्त। उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज शिमला में मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ट्राउट क्लस्टर के प्रगति कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने ट्राउट इकाइयों, मत्स्य कियॉस्क, आइस प्लांट और कोल्ड स्टोर के प्रगति कार्य के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि शाहपुर के बोह में 26 ट्राउट यूनिट का निर्माण किया जा चुका है और इस वित्त वर्ष में 15 और ट्राउट इकाइयों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि ट्राउट हैचरी का निर्माण पूरा किया जा चुका है और जल्द यहां से बीज उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बोह में निर्माणाधीन रिटेल आउटलेट का 50 फीसदी कार्य भी पूरा किया जा चुका है। 
उन्होंने कहा कि क्लस्टर के बाकी कार्य को इस वित्त वर्ष 2024-25 में पूरा कर लिया जाएगा।

पठानिया ने कहा कि धारकंडी को ट्राउट हब के तौर पर उभारा जाएगा जिससे यहां के लोगों की आर्थिकी और सुदृढ़ होगी तथा उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने बजट घोषणा को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

इस मौके पर मत्स्य विभाग के निदेशक विवेक चंदेल, सहायक निदेशक निदेशालय डॉ. सोम नाथ और सहायक निदेशक पालमपुर जय सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © The Aan News All rights reserved. | Newsphere by AF themes.