D.A.V. 10 मीटर स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का समापन

D.A.V. 10 मीटर स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का समापन

D.A.V. 10 मीटर स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का समापन

शिमला, 28 सितंबर। इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में खेली गई 2 दिवसीय 10 मीटर डी.ए.वी. स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के अंडर-19 एयर पिस्टल मुकाबले में मृदुल शर्मा पहले पर सूर्यांश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे।

इसी वर्ग में आयुष को तीसरा स्थान मिला। लड़कियों के अंडर-19 एयर पिस्टल मुकाबले में अदिति पहले एवं आराधना शर्मा दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा अंडर-14 एयर पिस्टल वर्ग में पारस शर्मा पहले, छिरिंग पलजोर दूसरे व रुद्रांश लखनपाल तीसरे स्थान पर रहे। 

शूटिंग कोच रविंद्र प्रकाश ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंडर-17 में एयर पिस्टल वर्ग में सौरभ ठाकुर पहले, सोमिल दूसरे एवं दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के अंडर-14 वर्ग में अलिशा गुप्ता पहले, लक्षिता दूसरे व आराध्या तीसरे स्थान पर रही। 

लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में अनिका पहले व अवंतिका दूसरे स्थान पर रही। लडक़ों के अंडर-14 एयर राइफल मुकाबले में अर्नव सिंह रावत पहले, अयान वर्मा दूसरे और आयुष लोटस तीसरे स्थान पर रहे। लडक़ों के अंडर-17 एयर राइफल वर्ग में ए. चौहान पहले और रिद्धम दूसरे स्थान पर रहे।

लड़कों के अंडर-19 एयर राइफल में सूर्य प्रताप सिंह पहले, कृष दूसरे व आदर्श तीसरे, लड़कियों के अंडर-14 मुकाबले में सृष्टि पहले व सैजल ठाकुर दूसरे, अंडर-19 में अर्णिका सिंह पहले, एकता दूसरे पर अकशानी तीसरे, अंडर-19 में शुभनीत पहले व गौरिशा दूसरे, अंडर-14 में आर्यन पहले व वर्चस्व दूसरे, अंडर-19 में अंकिता शर्मा पहले, कृष दूसरे व रितेश तीसरे, अंडर-14 में स्वरांजल पहले व अंशिका दूसरे, अंडर-17 में पारुल पहले तथा अंडर-19 में कनिक्षा पहले व अनामिका दूसरे स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *