सीएम ने हिसार में लगाई घोषणाओं की झड़ी

सीएम ने हिसार में लगाई घोषणाओं की झड़ी

सीएम ने हिसार में लगाई घोषणाओं की झड़ी

चंडीगढ़, 20 जुलाई। हरियाणा सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत आज जिला हिसार में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि आर्य नगर और कैमरी गांव को जल्द ही महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, आर्य नगर गाव में जमीन उपलब्ध होने पर डॉ. बीआर अम्बेडकर के नाम से कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गंगवा रोड, साकेत कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर के पास उपलब्ध जमीन पर अर्बन हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गुरु दक्ष आईटीआई, आर्य नगर हिसार में 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया जाएगा और आईटीआई में डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। साथ ही विशेष पाइपलाइन के माध्यम से पीने के पानी की समस्या का निदान किया जाएगा। उन्होंने कुम्हार धर्मशाला प्रेम नगर हिसार में शेड के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये की राशि की मंजूरी की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा मिटटी कला बोर्ड के बजट में बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में बीसी-ए के बैकलॉग को जल्द भरा जाएगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सपरा हॉस्पिटल से बाई पास राजगढ़ रोड तक की सड़क तथा जिला हिसार में गांव तलवंडी रुक्का से गांव चनाना तक हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड की लगभग 6 कि.मी. की सड़क को बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चौधरीवास सब माइनर बुर्जी संख्या 11300 से 18600 टेल तक रिमॉडलिंग का कार्य करवाया जाएगा। जिला फतेहाबाद में कुम्हार धर्मशाला बनाने के लिए नीति के अनुसार 50 प्रतिशत कलेक्टर रेट पर आधा एकड़ जमीन दी जाएगी।

सबसे पहले कलाकार महाराजा दक्ष प्रजापति थे

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से लाखों वर्ष पहले प्रजापति ब्रह्मा ने पंच तत्वों (पृथ्वी, जल, वायु, आकाश और अग्नि) के प्रयोग से सृष्टि की रचना की थी। ब्रह्मा जी के बेटे दक्ष प्रजापति ने भी इन्हीं पंच तत्वों का इस्तेमाल करके बर्तनों की कलाकारी की। इस प्रकार मनुष्यों में सबसे पहले कलाकार महाराजा दक्ष प्रजापति ही थे। इसलिए कुम्हार को प्रजापति की संतान मानकर प्रजापति कहा गया। उन्होंने कहा कि जिला हिसार के बनवाली व राखीगढ़ी में जो खुदाई की गई, उसमें सिन्धु सभ्यता और इससे पहले की भी मिट्टी की मूर्तियां और बर्तन मिले हैं। इन मिट्टी के बर्तनों पर हुई चित्रकारी से यह भी पता लगता है कि उस समय समाज की आर्थिक दशा क्या थी। लोगों का खानपान कैसा था और सामाजिक दृष्टि से लोग उस समय कितनी तरक्की कर चुके थे।

उन्होंने प्रजापति समाज से आग्रह करते हुए कहा कि मिट्टी से न केवल बर्तन बल्कि सजावटी वस्तुएं बनाने के परंपरागत तरीकों के साथ-साथ नई-नई तकनीकों का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसलिए आम इस्तेमाल के बर्तनों के साथ-साथ मिट्टी के सजावट वाले बर्तन भी बनाएं, जिनकी विदेशों में बहुत मांग है और उनका निर्यात किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास रहा है कि सभी वर्गों के लोग आगे बढ़ें, सभी का उत्थान हो और सभी को बराबर के हक मिलें। इस दिशा में सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप विकास का लाभ उन लोगों तक पहुंचाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जो किन्ही कारणों से पिछड़े रह गये थे। सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के लोग बहुत लंबे समय से क्रीमीलेयर की आय सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे, हमारी सरकार ने हाल ही में लोगों की मांग को पूरा करते हुए क्रीमीलेयर की आय सीमा को केंद्र सरकार की तर्ज पर 6 लाख रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए को 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके अलावा, पिछड़े वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है।

विपक्ष ने पिछड़ा वर्ग के हकों की अनदेखी

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में विपक्ष ने बैकवर्ड क्लास के हकों का विरोध किया। उन्होंने काका कालेकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध करने का काम किया। यहां तक कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीसी-ए के हक में बिल लेकर आए तो विपक्ष ने उसका भी विरोध किया। लकिन श्री नरेंद्र मोदी अपनी बात पर अडिग रहे और पिछड़े वर्गों को नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया।

इस अवसर पर विधायक विनोद भ्याना, जोगीराम सिहाग, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद डी पी वत्स सहित बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © The Aan News All rights reserved. | Newsphere by AF themes.