मुख्यमंत्री ने पटौदी विधानसभा को दी सौगात

मुख्यमंत्री ने पटौदी विधानसभा को दी सौगात

मुख्यमंत्री ने पटौदी विधानसभा को दी सौगात

चंडीगढ़, 5 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गुरुग्राम जिले के पटौदी विधानसभा की 18 सड़कों की विशेष मरम्मत एवं सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। इन सभी पर  6.20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिन विशेष सड़कों की मरम्मत को मंजूरी मिली है, उनमें गुरुग्राम जिले में 39.95 लाख रुपये से अधिक की लागत से गांव नरहेड़ा तक 1.620 किलोमीटर लंबे एचएनपीपी मार्ग, 41.11 लाख रुपये से अधिक की लागत से गांव राजपुरा से गांव मुज्जफरा तक 2.25 किलोमीटर लंबे मार्ग, 90.98 लाख रुपये से अधिक की लागत से गांव भोंकरका से गांव परसोली तक 2.790 किलोमीटर , डीजे रोड (एनएच-8)  से गांव बिलासपुर कलां तक 0.240 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 21.41 लाख रुपये, डीजे रोड से आर.एल.एस. कॉलेज सिधरावली तक 0.150 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 11.38 लाख रुपये, पटौदी रोड से गांव पहाड़ी तक 0.160 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 14.46 लाख रुपये, जीवाड़ा-गुढ़ाना रोड से हलियाकी तक 0.140 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 7.35 लाख रुपये  शामिल है।

इसके अलावा, स्वीकृत परियोजनाओं में लिंक रोड पर मिर्जापुर से स्कूल तक 0.820 किलोमीटर लंबी लिंक रोड का सुदृढ़ीकरण 34.74 लाख रुपये, ढाणी प्रेम नगर से केएमपी एक्सप्रेसवे तक 0.630 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 15.04 लाख रुपये, गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी (छावन) रोड से खोर रोड तक 1.800 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 34.15 लाख रुपये,  गांव लोकरा मऊ रोड से ढाणी लोकरी रोड तक 2.400 किलोमीटर सड़क 78.98 लाख रुपये, रेवाड़ी-पटौदी रोड से मलिकपुर तक 1.820 किलोमीटर की लागत से 35.79 लाख रुपये, गांव रामपुरा जटौला रोड से ढाणी जटोला तक 65.83 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इन व्यापक सड़क सुधारों से पटौदी विधानसभा क्षेत्र में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र जे लोगों को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © The Aan News All rights reserved. | Newsphere by AF themes.