राज मल्होत्रा की किताब “सचखंड पंजाब” का हुआ लोकार्पण

राज मल्होत्रा की किताब सचखंड पंजाब का हुआ लोकार्पण
चंडीगढ़, 15 जुलाई। पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने आज राज मल्होत्रा द्वारा लिखित पुस्तक “सचखंड पंजाब: द डिवाइन डॉन ऑफ ए ड्रग्स-फ्री सेक्रेड लैंड” का विमोचन किया, जिसके शीर्षक में प्रयुक्त शब्द गुरबाणी से लिए गए हैं। यह पुस्तक यह दर्शाती है कि हमें गुरु साहिब जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। हमें गुरु साहिब की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए, जो हमें सही रास्ते की ओर ले जाती हैं। पुस्तक के विमोचन अवसर पर विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा और लेखक राज मल्होत्रा भी उपस्थित थे।
‘सचखंड पंजाब’ का दृष्टिकोण – यह सिख गुरुओं और पीर-पैगंबरों की ऐसी धरती है, जहाँ मानव सदा सौहार्द की अनुभूति करता है और जाग्रत चेतना की अनंत शक्ति के माध्यम से वह वास्तविकता बन जाती है, जो समस्त सृष्टि के कल्याण के लिए सेवा करती है।
पवित्र पंजाबी रागों से ओतप्रोत इस धरती पर, आइए हम परमात्मा को अपने हृदय में स्थान दें। नशों के स्थान पर हमें ‘नाम’ के नशे की आवश्यकता है। इसी तरह हम अपने धर्म से जुड़े रहेंगे और अपने जीवन से नशों को त्याग सकेंगे। गुरु साहिब के दिखाए मार्ग पर चलकर, हम रंगला पंजाब बनाएँगे – जो कि पंजाब सरकार का भी सपना है।