पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी प्रश्नोत्तरी आयोजित

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी प्रश्नोत्तरी आयोजित

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी प्रश्नोत्तरी आयोजित

पंचकूला, 21 सितंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में हिंदी पखवाड़े के तहत राजभाषा हिंदी से संबंधित अंतर्विद्यालय हिंदी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य रूपचंद ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

विद्यालय के  हिंदी शिक्षक दिलीप कुमार ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आज के युग में हिंदी की जरूरत और उसकी विकास यात्रा के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। विद्यालय के हिंदी भाषा के वरिष्ठ अध्यापक  बाबूराम ने हिंदी प्रश्नोत्तरी के नियमों को प्रतिभागियों के सामने रखा और इस प्रतियोगिता में आए हुए सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।

इस प्रतियोगिता में चार विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इनमे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  बतोड़, द राइजिंग गुरुकुल विद्यालय भूड़, अकाल अकादमी डकरा साहब और स्थानीय विद्यालय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के विद्यार्थियों शामिल है।  

प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के विद्यार्थी रहे, दूसरे स्थान पर द राइजिंग गुरुकुल के विद्यार्थी रहे और तीसरा स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बतौड के छात्र रहे।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाना था। अंत में सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य रूपचंद ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को हिंदी सीखने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © The Aan News All rights reserved. | Newsphere by AF themes.